सिमरिया. रेफरल अस्पताल में कार्यरत तीन स्वास्थ्य सहियाओं द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है. तीनों सिमरिया विधानसभा चुनाव में भाजपा का पट्टा लगाकर कर प्रचार प्रसार कर रही थीं. इसमें 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष बिरेंद्र यादव की पत्नी सहिया साथी चलकी की सुनीता देवी, बेलगड्डा आराआतु की सहिया साजदा बीबी व एक अन्य शामिल हैं. तीनों स्वास्थ्य सहियाओं को भाजपा का पट्टा लगाकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करते देखा गया. इस संबंध में मजिस्ट्रेट गौरव कुमार राय ने बताया कि मामले पर संज्ञान लिया जा चुका है. कुछ अधिकारी से बात करने पर बताया कि इसकी जानकारी एसडीओ को दी जायेगी. साथ ही आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर स्वास्थ्य सहिया के विरुद्ध अनुशासनात्मक ढंग से कार्रवाई की जायेगी. इधर बीटीटी चंपा देवी व सहिया साथी चिंता देवी ने भी भाजपा का पट्टा लगाकर चुनाव प्रचार की थीं. जिसके बाद निर्वाचन विभाग द्वारा कड़ा एक्शन लिया गया. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग को करवाई करने का निर्देश दिया. दोनों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा हैं. मालूम हो कि चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी थी, जिसके तहत सरकारी व अर्ध सरकारी वेतन या मानदेय भोगी कर्मियों को किसी भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी के समर्थन पर प्रतिबंध लगाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है