श्रवण ने हजारीबाग में फांसी लगाकर की आत्महत्या

थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव में मातम पसरा हुआ है. तेलियाडीह निवासी सोनू की हत्या के आंसू अभी सूखे नहीं कि इसी गांव के श्रवण कुमार (24) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

By VIKASH NATH | March 19, 2025 7:58 PM

फ़ोटो 19सीएच 25:- श्रवण कुमार का फाईल फोटो टंडवा.थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव में मातम पसरा हुआ है. तेलियाडीह निवासी सोनू की हत्या के आंसू अभी सूखे नहीं कि इसी गांव के श्रवण कुमार (24) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार श्रवण कुमार हजारीबाग के कोर्रा थाना क्षेत्र के धोबिया तालाब में स्थित लॉज में फांसी लगा ली. बताया कि हजारीबाग में रहकर डिफेन्स की तैयारी कर रहा था. बीते सोमवार को होली की छुट्टी मनाकर अपने गांव से वापस हजारीबाग गया. वहां उसने अपने कमरे में अपने आप को बंद कर लिया. मंगलवार को दिनभर श्रवण का रूम का दरवाजा नहीं खुला. जिसके बाद उसके दोस्तों ने दरवाजा खुलवाया पर कोई जवाब नहीं आया. जिसके बाद युवकों ने इसकी जानकारी मकान मालिक को दी.मकान मालिक ने दरवाजा तोड़ा, तो श्रवण का शव फंदे से लटकता मिला. इसकी सूचना पुलिस व श्रवण के परिजनों को दी. पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया. इधर श्रवण के परिजनों को रो रोकर बुरा हाल हैं.परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. बताते चलें कि दो दिनों पूर्व कोर्रा थाना क्षेत्र के जबरा पार्क से सटे तालाब में तेलियाडीह गांव निवासी सोनू का क्षत-विक्षत हालत में शव मिला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है