हंटरगंज. गुरु सिंह सभा केदली गुरुद्वारा में सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का 358वां प्रकाश उत्सव हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है, जिसे लेकर शनिवार को भव्य नगर कीर्तन सह शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा केदली गुरुद्वारा से निकल कर डुमरी गुरुद्वारा पहुंची, इसके बाद बाजार होते हुए केदली गुरुद्वारा पहुंची. इस दौरान सिख समुदाय के युवक-युवतियों ने सड़क की सफाई की. साथ ही शोभायात्रा में शामिल लोगों पर फूल बरसाया. शोभायात्रा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया था. गुरु गोविंद सिंह व उनके पुत्रों पंज प्यारे की शहादत से संबंधित कई झांकियां निकाली गयी. शहीद बाबा विचित्रर सिंह गतका अखाड़ा जालंधर के सदस्यों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाये. वहीं मलेरकोटला पंजाब से आये हुए बैगपाइपर बैंड के सदस्यों के बैंड की धुन व परेड मुख्य आकर्षण रहा. श्री गुरु ग्रंथ साहिब के वाहन के आगे पंज प्यारे सतनाम वाहेगुरु जी का जाप कर रहे थे. स्थानीय रागी जत्था गुरुवाणी का गायन करते हुए संगत चल रहे थे. नगर कीर्तन में संगत द्वारा जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल, वाहेगुरु जी के खालसा वाहेगुरु जी के फतेह के जयकारे लगाये गये. गुरुवाणी के गायन से वातावरण भक्तिमय बना रहा. पटना साहिब से आये धर्म प्रचारक हरविंदर सिंह ने गुरु गोबिंद सिंह के जीवनी पर प्रकाश डाला. वहीं रागी जत्था भाई ज्ञान सिंह व उनके साथियों द्वारा शब्द गुरुवाणी की जा रही थी. शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए जगह-जगह जलपान व चाय की व्यवस्था की गयी. इसे सफल बनाने में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, बाबा दीप सिंह सेवा समिति, माता गुजरी जी सेवा समिति के सभी सदस्यों ने अहम भूमिका निभायी. वहीं कई जगहों पर पुलिस बल तैनात की गयी थी. शोभायात्रा में सासाराम, पटना, गया, कोलकाता, धनबाद, दिल्ली, अमृतसर, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, रांची, हजारीबाग के अलावा कई जगहों से संगत शामिल हुए. रविवार को प्रकाश उत्सव का समापन अटूट लंगर के साथ होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है