11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण मुक्त होगा सिमरिया चौक, जारी किया गया नोटिस

अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है.

: दुकानदारों ने दी आंदोलन की चेतावनीसिमरिया. प्रखंड मुख्यालय के सिमरिया चौक को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. अंचल प्रशासन के बाद अब जिला परिषद ने भी दुकानदारों को नोटिस जारी किया है. जारी नोटिस में दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है. जिला परिषद द्वारा जारी नोटिस को दुकानों की दीवारों पर चिपकाया गया है, जिसमें दुकानदारों से 16 जून तक अतिक्रमण हटाने को कहा गया है, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. इधर, अंचल प्रशासन ने भी दुकानदारों को इसी प्रकार नोटिस जारी किया है. पदाधिकारियों का कहना है कि सिमरिया चौक के दुकानदारों ने अपनी दुकान के सामने अतिक्रमण कर रखा है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इस अतिक्रमण से कई दुकानदार भी पीड़ित हैं, जिनकी शिकायत भी प्राप्त हुई. दूसरी ओर प्रशासन के इस निर्णय से दुकानदार नाराज है और आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं.

डीएसपी ने बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया

मयूरहंड. एनजीटी लागू होने के बाद मुख्यालय डीएसपी रोहित रजवार गुरुवार की अहले सुबह मयूरहंड थाना क्षेत्र के नवडीहा स्थित बालू घाट पहुंचे. वहां से बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया, जबकि अन्य ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहे. डीएसपी ने जब्त ट्रैक्टर को थाना प्रभारी राहुल सिंह को सौंप दिया. थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि डीएसपी से लिखित आदेश मिलते ही जब्त ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

पत्थर लदा हाइवा दुर्घटनाग्रस्त

हंटरगंज. हंटरगंज-गया मुख्य पथ स्थित नागर गांव के समीप बुधवार की देर रात पत्थर लदा हाइवा ओवर टेक करने के दौरान खड़े एक हाइवा में पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें हाइवा का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं चालक बाल-बाल बच गया. घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर आवागमन बाधित हो गया. दुर्घटनाग्रस्त हाइवा को हटाने के बाद उस मार्ग पर आवागमन सामान्य हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें