Simaria Vidhan Sabha Result 2024: सिमरिया में भाजपा के कुमार उज्ज्वल जीते, झामुमो के मनोज कुमार चंद्रा को मिली हार

Simaria Chunav Result 2024: सिमरिया (एससी) विधानसभा सीट पर सिमरिया में भाजपा के कुमार उज्ज्वल जीते, झामुमो के मनोज कुमार चंद्रा को मिली हार.

By Sameer Oraon | November 23, 2024 3:47 PM

Simaria Assembly Election Result 2024: झारखंड के सिमरिया विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी कुमार उज्ज्वल दास ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी झामुमो के मनोज कुमार चंद्रा को 4001 मतों से शिकस्त दी है. भाजपा के उज्ज्वल दास को कुल 111906 वोट मिले, जबकि झामुमो के मनोज कुमार चंद्रा को 107905 संतोष करना पड़ा. साल 2019 में भी मनोज कुमार चंद्रा दूसरे स्थान पर रहे थे. इस सीट पर जेएलकेएम के प्रत्याशी जितेंद्र कुमार 11164 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे.

एससी वोटरों की जनसंख्या 29.78 फीसदी

सिमरिया विधानसभा सीट पर एससी वोटरों की जनसंख्या तकरीबन 29.78 फीसदी है. हालांकि यहां एसटी और मुस्लिम मतदाता भी बेहद प्रभावी हैं. मुस्लिम मतदाताओं की जनसंख्या तकरीबन 12.7 फीसदी है, तो वहीं एसटी वोटरों की संख्या 6.97 फीसदी है. यह सीट पूरी तरह ग्रामीण इलाका है. मुस्लिम और एसटी के अलावा यहां यादव टाइटल वालों की संख्या तकरीबन 9 फीसदी तो वहीं सिंह टाइटल वालों की संख्या 7.3 फीसदी है.

क्या रहा पिछला परिणाम

साल 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के किशुन कुमार दास ने 10 हजार से अधिक वोटों से चुनाव जीता था. उन्होंने उस वक्त आजसू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे मनोज चंद्रा को हराया था. तीसरे स्थान पर रामदेव सिंह भोक्ता थे. उन्हें 31,346 वोट मिले थे. उस वक्त यह सीट गठबंधन के तहत कांग्रेस को मिला था. लेकिन उन्होंने यहां बेहद खराब प्रदर्शन किया था. उनके उम्मीदवार योगेंद्र नाथ बैठा चौथे स्थान पर रहे थे. उन्हें 27,665 वोट मिले थे.

सिमरिया विधानसभा सीट के उम्मीदवार

उम्मीदवारों के नामपार्टी का नाम
कुमार उज्ज्वलबीजेपी
मनोज कुमार चंद्रजेएमएम
रामावतार रामबीएसपी
जितेंद्र कुमारजेएलकेएम
लाल किशोर दासझारखंड पार्टी
सुरेश कुमारसीपीआई
विकास कुमारनिर्दलीय
विनय कुमारनिर्दलीय
विनोद कुमारनिर्दलीय
शंकर रजकनिर्दलीय
सदानंद भुइयांनिर्दलीय

Next Article

Exit mobile version