15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Simaria Vidhan Sabha: सिमरिया विधानसभा सीट पर 2005 के बाद 2019 में बीजेपी को मिली जीत

Simaria Vidhan Sabha: सिमरिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चतरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. यह झारखंड राज्य के चतरा जिले में है.

Simaria Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election 2024: सिमरिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चतरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. यह झारखंड राज्य के चतरा जिले में है. इस विधानसभा क्षेत्र में सबसे बड़ी आबादी अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) की है. इस इलाके का ज्यादातर हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र है. सिमरिया विधानसभा का गठन वर्ष 1977 में हुआ था. 3 प्रखंडों सिमरिया, टंडवा और इटखोरी को मिलाकर इस विधानसभा का गठन किया गया था. वर्तमान में इस विधानसभा क्षेत्र में 7 प्रखंड हैं. 77 पंचायतें हैं.

2019 में भाजपा के किशुन की आजसू के मनोज से हुई थी भिड़ंत

वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में सिमरिया विधानसभा सीट से कुल 19 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के किशुन कुमार दास ने जीत दर्ज की थी. किशुन कुमार दास को 61438 (30.25 प्रतिशत) वोट मिले जबकि सुदेश कुमार महतो की पार्टी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के मनोज कुमार चंद्र को 50442 (24.84 प्रतिशत) वोट मिले. वह दूसरे नंबर पर रहे. वर्ष 2019 के चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 329361 थी. इनमें से 203104 यानी 61.67 प्रतिशत ने मतदान किया था.

2014 में जेवीएम के गणेश गंझू जीते, बीजेपी को हराया

वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव की बात करें, तो सिमरिया विधानसभा सभा सीट पर झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) के गणेश गंझू ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 67404 (36.50 प्रतिशत) वोट मिले थे. भाजपा के उम्मीदवार सुजीत कुमार भारती इस बार यहां दूसरे नंबर पर थे. सुजीत को 51764 (28.03 प्रतिशत) वोट मिले थे. इस विधानसभा सीट पर 299532 मतदाता थे, जिसमें 184693 (61.66 प्रतिशत) मतदाताओं ने वोट डाले थे.

2009 में जेवीएम का जेएमएम से हुआ था मुकाबला

वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में सिमरिया विधानसभा सीट पर कुल 245001 मतदाताओं में से 131684 यानी 53.75 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. सबसे ज्यादा 25.82 फीसदी मतदाताओं ने जेवीएम के जय प्रकाश सिंह भोगता के पक्ष में मतदान किया था. भोगता को 34007 वोट मिले थे. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के गणेश गंझू इस बार 19.37 फीसदी वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे थे. उनके पक्ष में 25982 मतदाताओं ने मतदान किया था.

2005 में भाजपा व CPI में हुई तकरार

सिमरिया निर्वाचन क्षेत्र में वर्ष 2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में कुल 105525 लोगों ने मतदान किया था. भाजपा के उपेंद्र नाथ दास को इसमें से 31858 वोट मिले थे. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के उम्मीदवार राम चंद्र राम को 24438 वोट मिले. भाजपा के उपेंद्र नाथ दास जीते और भाकपा के राम चंद्र राम दूसरे नंबर पर रहे. इस बार के चुनाव में इस विधानसभा सीट से कुल 14 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई थी.

ये रहे हैं सिमरिया के विधायक

चुनाव का वर्षविधायक का नामपार्टी का नाम
1990उपेंद्रनाथ दासभाजपा
1995उपेंद्रनाथ दासभाजपा
2000योगेंद्रनाथ बैठाराजद
2005उपेंद्रनाथ दासभाजपा
2007 (उपचुनाव)रामचंद्र रामभाकपा
2009जयप्रकाश सिंह भोक्ताजेवीएम
2014गणेश गंझूजेवीएम
2019किशुन दासभाजपा

Also Read

Koderma Vidhan Sabha: कोडरमा में खिसक गई कांग्रेस की जमीन, वर्ष 2000 के बाद अबतक नहीं उतारा कोई उम्मीदवार

झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा के 66 उम्मीदवारों में 12 महिला, 3 पूर्व मुख्यमंत्रियों की पत्नी और पुत्रवधु

सरायकेला में चंपाई सोरेन को चुनौती देने के लिए झामुमो उतार सकता है बड़ा चेहरा

Jharkhand Election: इंडिया गठबंधन में फंसा पेंच, RJD नाराज, JMM 41 से 42 सीट तो कांग्रेस को 28 से 29 सीटें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें