भेड़ियाें से भाई की जान बचाने वाली बहन हुई सम्मानित

सांसद कालीचरण सिंह के पुत्र नीतीश कुमार शनिवार को गणेशपुर गांव पहुंचे. उन्होंने भेड़ियों के खतरे से भाई नवनीत कुमार की जान बचाने वाली बहन मोनिका कुमारी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 8:13 PM

मयूरहंड. सांसद कालीचरण सिंह के पुत्र नीतीश कुमार शनिवार को गणेशपुर गांव पहुंचे. उन्होंने भेड़ियों के खतरे से भाई नवनीत कुमार की जान बचाने वाली बहन मोनिका कुमारी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. जानकारी के अनुसार दोनों भाई-बहन अनाथ है. मालूम हो कि नवनीत कुमार अपने घर के समीप आग ताप रहा था. इस दौरान भेड़ियाें ने उस पर हमला किया था. भाई पर भेड़ियों को हमला करते देख बहन मोनिका पहुंची और उन्हें भगा कर उसकी जान बचायी. इधर, नीतिश कुमार ने गणेशपुर व मंझगांवा गांव में जरूरतमंदों के बीच कंबल भी बांटा. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र नायक, भाजयुमो नेता कमलेश सिंह, महामंत्री बिशंभर राणा, मुकेश राणा, श्री सिंह व विकास सिंह उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version