चतरा के हंटरगंज में बनने के छह माह बाद ही उखड़ने लगी है सड़क, ग्रामीणों ने की जांच की मांग
केदली मोड़ से उरैली गांव तक ग्रामीण विकास विभाग मद से 99 लाख की लागत से तीन किमी पीसीसी पथ का निर्माण किया गया. सड़क का निर्माण संवेदक संजय सिंह ने कराया है. सड़क बनने के छह माह बाद से ही सड़क जगह-जगह उखड़ने लगी है. कई जगह गड्ढे बन गये हैं.
हंटरगंज : केदली मोड़ से उरैली गांव तक ग्रामीण विकास विभाग मद से 99 लाख की लागत से तीन किमी पीसीसी पथ का निर्माण किया गया. सड़क का निर्माण संवेदक संजय सिंह ने कराया है. सड़क बनने के छह माह बाद से ही सड़क जगह-जगह उखड़ने लगी है. कई जगह गड्ढे बन गये हैं.
उक्त पथ से उरैली, लार्सर, पंती, केदलीखुर्द के लोग प्रतिदिन आवागमन करते है. ग्रामीण रंजन भुईयां, इंद्रदेव भुईयां, रवींद्र यादव, जितेंद्र पासवान, सर्जन यादव, अशोक यादव, ननकू मिस्त्री, जितेंद्र सिंह, रवींद्र पासवान ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में नियमोें की अनदेखी की गयी है और निम्न स्तर का बनाया गया है,
जिसके कारण बनते ही सड़क उखाड़ने लगी है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से सड़क की गुणवत्ता की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.