हंटरगंज. प्रखंड के पांडेयपुरा के लालीमाठी गांव निवासी उदय प्रजापति की छह वर्षीया पुत्री की मौत शनिवार को करंट लगने से हो गयी. बताया गया कि नीलगाय से फसल को बचाने के लिए उदय प्रजापति द्वारा खेत के चारों ओर नंगा तार लगा कर करंट प्रवाहित किया गया था. सुबह जब उनकी पुत्री मुंह धोने खेती की ओर गयी. इस दौरान धारा प्रवाहित उसी तार के संपर्क में आ गयी और उसकी मौत हो गयी. बच्ची की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि पांडेयपुरा के किसान नीलगाय से काफी परेशान हैं.
ऑनर किलिंग मामले में गिरफ्तार अभियुक्त को भेजा गया जेल
चतरा. सदर पुलिस ने ऑनर किलिंग मामले में गिरफ्तार सेहदा गांव निवासी सिंटू भारती (चरकु भुईयां) को शनिवार को जेल भेज दिया. अन्य की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि 20 मई की रात सेहदा गांव में बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज दो भाईयों ने बगोतीन जंगल ले जाकर टांगी से अपनी बहन की हत्या कर दी थी. वहीं बहन के प्रेमी राजेंद्र बिरहोर घायल हो गया था. घटना के बाद दोनों भाई फरार हो गये थे. 21 मई को उक्त जंगल से शव बरामद किया गया. प्रेमिका के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया गया. इसके बाद अभियान चला कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं अन्य की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. छापामारी टीम में थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार व कई जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है