स्वीप कार्यक्रम के तहत स्लोगन लेखन प्रतियोगिता
छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.
चतरा. लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो, इसे सुनिश्चित करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देश पर जिलेभर में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. रात्रि व संध्या चौपाल समेत विभिन्न माध्यमों से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है. मंगलवार को जवाहर नवोदय विद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के तहत स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. बच्चों ने चुनाव से संबंधित स्लोगन लिख कर नारे भी लगाये. कहा कि घर पर जाकर अपने व आसपास के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करूंगा. कार्यक्रम में जिला खेल पदाधिकारी तुषार राय, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अरुणा प्रसाद, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.