संडे कटौती के विरोध में मगध प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी
संडे कटौती के विरोध में मगध कोल परियोजना के कामगारों ने विरोध शुरू कर दिया. परियोजना के मुख्य द्वार पर कामगारों ने जमकर हंगामा किया
टंडवा. संडे कटौती के विरोध में मगध कोल परियोजना के कामगारों ने विरोध शुरू कर दिया. परियोजना के मुख्य द्वार पर कामगारों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने मगध प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर प्रदीप सिंह ने कहा कि मगध कोल परियोजना मुनाफे में चल रही है. पूरे सीसीएल में 25 प्रतिशत मुनाफा सिर्फ मगध परियोजना के हिस्से से जाता है. इसके बावजूद मजदूरों का संडे कटौती कर दिया गया है. हमारे मुनाफे से दूसरे प्रोजेक्ट को चलाया जा रहा है और हमलोगों का संडे कटौती की जा रही है जो उचित नहीं है. अगर कटौती बंद नहीं की गयी तो माइंस से लेकर ट्रांसपोर्टिंग बंद कर दिया जायेगा. बिना बुनियादी सुविधा के वर्कर कार्य कर रहे हैं. इस अवसर पर मजदूर यूनियन के यूनियन गणेश कुमार, राहुल कुमार सिंह, राजू गोप, वसीम अख्तर, जितेंद्र कुमार, राधा देवी, सुलेखा कुमारी, विकास पांडेय, कुमार आलोक समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है