Chatra News: 2.70 किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार, चार लाख से ज्यादा की राशि व आइ-20 कार जब्त

पुलिस ने कुल्लू मोड़ के पास से दो किलो 700 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से अफीम के अलावा एक आइ-20 कार, चार लाख 37 हजार 220 रुपये नकद, दो मोबाइल, चार एटीएम कार्ड व एक आधार कार्ड जब्त किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2022 1:44 PM

पुलिस ने कुल्लू मोड़ के पास से दो किलो 700 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में शहर के अव्वल मुहल्ला कोर्ट मोड़ निवासी मो नसीम (पिता मो. सफीक अंसारी) व मो आजाद आलम (पिता मो. कलामुद्दीन अंसारी) शामिल हैं. तस्करों के पास से अफीम के अलावा एक आइ-20 कार, चार लाख 37 हजार 220 रुपये नकद, दो मोबाइल, चार एटीएम कार्ड व एक आधार कार्ड जब्त किया गया.

यह जानकारी एसडीपीओ अविनाश कुमार ने सदर थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग का आई-20 कार से दो युवक अफीम लेकर खूंटी से अफीम लेकर हजारीबाग की ओर से चतरा आ रहे हैं.

सूचना के आलोक में एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल्लू मोड़ के पास वाहन चेकिंग लगाया. इस दौरान आइ-20 कार आया, जिसे रोककर तलाशी ली गयी. जिसमें अफीम व अन्य समान के साथ तस्करों को पकड़ा गया. इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या 289/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया.

एसडीपीओ ने बताया कि अफीम बिहार व हरियाणा में बेचने की योजना थी. आगे बताया कि अफीम का कारोबार करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. छापामारी दल में एसडीपीओ के अलावा प्रशिक्षु डीएसपी धनंजय राम, सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली, एएसआइ शशिकांत ठाकुर, रामापति कुम्हार व जिला बल के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version