32 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के कस्तूरबा विद्यालय के समीप एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान गुरुवार को 32 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिद्धौर गांव के हेठ टोला निवासी सुनील कुमार (पिता महेंद्र दांगी) को गिरफ्तार किया है.
गिद्धौर.थाना क्षेत्र के कस्तूरबा विद्यालय के समीप एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान गुरुवार को 32 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिद्धौर गांव के हेठ टोला निवासी सुनील कुमार (पिता महेंद्र दांगी) को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. यह जानकारी थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान पुलिस को सफलता मिली. तस्कर के पास से बाइक व मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है. अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक सोनी खलखो व थाना के रिजर्व पुलिस शामिल थे.
सी….मोबाइल दुकान से 1.5 लाख के सामान की चोरी
मयूरहंड. करमा स्थित राज मोबाइल दुकान में बुधवार रात चोरी की वारदात हुई. चोर दुकान से चार मोबाइल, इंडक्शन सहित अन्य सामान उठा ले गये हैं. दुकानदार राजकुमार दांगी ने बताया कि दुकान में लगभग 1.5 लाख रुपये के समान की चोरी हुई है. इधर, थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है