Loading election data...

कोई खुले आसमान, में तो कोई जले घर में रात गुजार रहे हैं लोग

घटना को याद कर अभी भी लोग सिहर जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 9:55 PM

टंडवा. धनगड्डा भंडार स्थित घरों में आग लगने की घटना हुए लगभग 60 घंटे बीतने को है, घटना को याद कर अभी भी लोग सिहर जा रहे हैं. घटना के बाद गांव में सन्नाटा है. आग लगने के बाद धनगड्डा भंडार में एक कमरा भी नही बचा, जिसमे लोग रात गुजार सके. स्थिति यह है कि गृहस्वामी वट वृक्ष के नीचे रात गुजारने को मजबूर हैं. कुछ लोग जले हुए घर के एक कोने में जीवन बसर कर रहे है, तो कुछ गौशाला में जीवन व्यतीत कर रहे हैं. एक वक्त था जब धनगड्डा भंडार राहगीरों का भी आशियाना हुआ करता था, पर आज जो घर दूसरों का आशियाना बनता था, उसमें रहने वाले लोगों को छत नसीब नहीं हो रहा है. विधायक किसुन दास की पहल पर गांव के स्कूल में सभी के रहने की व्यवस्था की गयी थी, स्कूल दूर होने के कारण लोग घर के समीप पेड़ के नीचे आशियाना बनाया है. इधर, घटना को लेकर थाना में लगभग दो दर्जन परिवार के लोगों ने अपनी अपनी शिकायत दर्ज करायी है. भुक्तभोगी रंजन नारायण दास, सतीश दास का कहना है कि अभी भी घर के हिस्से में कभी कभी आग सुलग जाती है, जिसे बुझाते है. बुजुर्ग जयकृत नारायण दास का कहना है जिस आंगन में पैदा हुए, जहां खेल कूद कर बड़े हुए, वह आज वीरान है. बता दें कि मंगलवार को धनगड्डा स्थित तीन घरों में आग लग गयी थी, जिससे दो दर्जन परिवारों का घर जल गया था. अजय शुक्ला बने नार्थ कर्णपुरा के परियोजना प्रमुख टंडवा. केंद्रीय कार्यालय द्वारा नार्थ कर्णपुरा का परियोजना प्रमुख अजय कुमार शुक्ला को बनाया गया है. निवर्तमान परियोजना प्रमुख एसके पांडा को तबादला विकानेर किया गया है. केंद्रीय कार्यालय द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. वर्तमान में अजय शुक्ला कर्णपुरा प्लांट में सीजीएम ओ एंड एम के पद पर कार्यरत थे. अजय शुक्ला पावर प्लांट के 12वें परियोजना प्रमुख होंगे. निवर्तमान परियोजना प्रमुख एसके पांडा ने तीन सितंबर 2023 को पावर प्लांट में योगदान दिया था. यूनिट दो को शुरू करने में अहम भूमिका निभायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version