एसपी ने तीन पुलिस निरीक्षकों का तबादला किया
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय ने तीन पुलिस निरीक्षकों का तबादला किया है. सिमरिया सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर उमेश राम को टंडवा थाना प्रभारी, टंडवा थाना प्रभारी अनिल उरांव को सिमरिया व उत्तम तिवारी को पिपरवार सर्किल का पुलिस निरीक्षक बनाया गया है.
चतरा. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय ने तीन पुलिस निरीक्षकों का तबादला किया है. सिमरिया सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर उमेश राम को टंडवा थाना प्रभारी, टंडवा थाना प्रभारी अनिल उरांव को सिमरिया व उत्तम तिवारी को पिपरवार सर्किल का पुलिस निरीक्षक बनाया गया है. एसपी ने बताया कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से तीनों पुलिस निरीक्षकों को इधर-उधर किया गया है. सभी को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रियता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया है. साथ ही अपराध पर अंकुश लगाने को कहा है.
टंडवा थाना के नये थाना प्रभारी ने योगदान दिया
टंडवा. पुलिस निरीक्षक उमेश राम ने रविवार को टंडवा के नये थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण किया. उन्होंने निवर्तमान थाना प्रभारी अनिल उरांव से पदभार ग्रहण किया. उन्होंने कहा कि उग्रवादी व अपराधियों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ सभी कांडों में सख्ती से कार्रवाई की जायेगी. सभी वर्गों को न्याय दिलाना प्राथमिकता होगी. दोषी बचे नहीं और निर्दोष फंसे नहीं इसे लेकर विशेष पारदर्शिता के साथ काम किया जायेगा. पुलिस सबकी सहयोगी है. लोग अपनी समस्या को लेकर थाना आये समाधान मिलेगा. उन्होंने टंडवा थाना क्षेत्र में संचालित विभिन्न परियोजनाओं में भयमुक्त माहौल बनाने की भी बात कही. पदभार ग्रहण करने पर मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह, जिप सदस्य सुभाष यादव, भाजपा नेता अक्षयवट पांडेय, मिथिलेश गुप्ता, बबलू गुप्ता शशि चौरसिया आदि ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है