पंचायत में बची 15वीं वित्त की राशि को खर्च करें : बीडीओ

प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने बुधवार को मुखिया, पंचायत सेवक व रोजगार सेवक के साथ बैठक की. इस दौरान में उन्होंने पंचायतों में चल रही योजनाओं की समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 8:45 PM

सिमरिया. प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने बुधवार को मुखिया, पंचायत सेवक व रोजगार सेवक के साथ बैठक की. इस दौरान में उन्होंने पंचायतों में चल रही योजनाओं की समीक्षा की. बीडीओ ने पंचायतों में बची 15वीं वित्त की राशि को अविलंब खर्च करने का निर्देश दिया. साथ ही पीएम आवास व अबुआ आवास निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए जल्द पूरा करने तथा आदिम जनजाति के लिए पीएम जनमन योजना के तहत क्रियान्वित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने को कहा. बीडीओ ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह के गुरुवार को किसी एक पंचायत में समीक्षा और योजनाओं की प्रगति के लिए भ्रमण किया जायेगा. इस दौरान किसी प्रकार की त्रुटि पायी गयी तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने पंचायत सचिव व रोजगार सेवक को पंचायत सचिवालय में बायोमैट्रिक से ही अपनी उपस्थिति बनाने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version