बंद मनरेगा योजनाओं को अविलंब शुरू करें : डीडीसी
डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा शनिवार को प्रतापपुर प्रखंड कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने मनरेगा पदाधिकारी व कर्मियों के साथ बैठक कर पंचायतवार कुआं, तालाब, दीदीबाडी़, आम बागवानी व आवास योजना की समीक्षा की.
प्रतापपुर. डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा शनिवार को प्रतापपुर प्रखंड कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने मनरेगा पदाधिकारी व कर्मियों के साथ बैठक कर पंचायतवार कुआं, तालाब, दीदीबाडी़, आम बागवानी व आवास योजना की समीक्षा की. जिस पंचायत में काम नहीं चल रहा है, उसकी जानकारी लेते हुए संबंधित कर्मियों को जल्द योजना चालू करने का निर्देश दिया. सरकार के योजनाओं को धरातल व लाभुकों तक पहुंचाने का निर्देश दिया. बैठक के बाद गजवा व भरही पंचायत में संचालित प्रधानमंत्री, अबुआ आवास, तालाब, सड़क, कुआं व आम बागवानी की जांच की. संबंधित मुखिया, पंचायत सेवक व रोजगार सेवक से कार्य प्रगति व राशि निकासी की जानकारी ली. लाभुकों को समय पर आवास को पूर्ण करने को कहा. इस अवसर पर बीडीओ अभिषेक पांडेय, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी राकेश कुमार, बीसी नाजिर अख्तर, जेइ परमेंद्र कुमार, उमेश पासवान, राहुल कुमार समेत पंचायत सेवक, जेई, रोजगार सेवक समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है