Loading election data...

घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है राज्य सरकार : हिमंता

झारखंड में तेजी से डेमोग्राफी का परिवर्तन हो रहा है. यहां धीरे-धीरे आ रहे घुसपैठिये भारी पड़ने लगे हैं. घुसपैठिये राज्य में आदिवासी बहनों से शादी कर जमीन हड़पने का काम कर रहें हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 8:41 PM

इटखोरी. झारखंड में तेजी से डेमोग्राफी का परिवर्तन हो रहा है. यहां धीरे-धीरे आ रहे घुसपैठिये भारी पड़ने लगे हैं. घुसपैठिये राज्य में आदिवासी बहनों से शादी कर जमीन हड़पने का काम कर रहें हैं. राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार उन्हें वोट बैंक के लिये संरक्षण देने का काम कर रही है. समाज व संस्कृति को बचाने के लिये यह चुनाव लड़ी जा रही है. झारखंड में रोटी, बेटी व माटी को बचाने के लिये भाजपा की सरकार बनायें. उक्त बातें असम के सीएम सह झारखंड विधानसभा सह चुनाव प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा ने कही. वे सोमवार को करनी उच्च विद्यालय मैदान में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि एक रहोगे, तो सेफ रहोगे. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आप को शिबू सोरेन का बेटा बताते हुए युवाओं को नौकरी देने के लिये कसम खाया था. उन्होंने न तो नौकरी दी और न ही भत्ता. झारखंड के मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. आलमगीर के घर से 35 करोड़ रुपया बरामद हुआ. बावजूद उनकी पार्टी ने उनकी पत्नी को टिकट दे दिया. कांग्रेस पार्टी वोट बैंक के लिये मंत्री आलमगीर आलम व इरफान को कब्जा कर के रखे हुए है. इस राज्य को आलमगीर आलम व इरफान अंसारी से मुक्त कराना है. उन्होंने पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की. इस अवसर पर विधायक किशुन दास के अलावा सुजीत भारती, ऋषिबाला सिंह, मंडल अध्यक्ष देवकुमार सिंह, महेंद्र नायक, भाजपा नेता डोमन राणा सहित कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version