असामाजिक तत्वों ने ग्रामीणों के साथ की मारपीट, कई घायल

गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 8:32 PM

चतरा. गिद्धौर थाना क्षेत्र के इचाक गांव में संचालित पत्थर माइंस का ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे हैं, जिससे गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. रविवार की देर शाम कुछ लोग गांव पहुंच कर ग्रामीणों के साथ मारपीट की, जिसमें कई ग्रामीण घायल हो गये. घायलों में सुधीर सिंह, उनकी पत्नी सुजंती देवी, बहू आरती देवी, अंशु राज समेत कई शामिल हैं. घायलों को एंबुलेंस से चतरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली. ग्रामीणों ने मारपीट करने का आरोप माइंस संचालक पर लगाया है. कहा कि माइंस संचालक द्वारा कुछ असामाजिक तत्वों को गांव में भेज कर मारपीट करायी गयी है. साथ ही धमकी दी गयी कि माइंस का विरोध करने पर अंजाम बुरा होगा. इस संबंध में ग्रामीणों ने थाना में मारपीट करने वालों के खिलाफ आवेदन दिया है. मालूम हो कि तीन दिनों से माइंस संचालक व ग्रामीणों के बीच विवाद चल रहा है. ग्रामीण घनी आबादी में माइंस खुलने का विरोध कर रहे हैं, तो माइंस संचालक पत्थर निकालने का काम कर रहा है, जिसे लेकर ग्रामीण व माइंस संचालक के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. समय रहते इस पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो बड़ी घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. इस संबंध में थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणाें के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की छानबीन करने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version