मछली की रखवाली कर रहे लोगों पर पथराव, झोपड़ी जलायी

झाेपड़ी में रह रहे दो लोगों ने भाग कर बचायी जान

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 9:10 PM

जोरी. दुलकी जलाशय में मछली की रखवाली कर रहे लोगों पर गुरुवार की रात कुछ लोगो ने पथराव किया. साथ ही झोपड़ीनुमा घर में आग लगा दी. इस संबंध में मछली पालक बबन पासवान ने वशिष्ठ नगर थाना में आवेदन दिया है, जिसमें चकला पंचायत के गोसाइडीह के विनोद प्रजापति, रोहन प्रजापति, दीपू प्रजापति, प्रीतम प्रजापति, कृष्ण प्रजापति उर्फ बाढ़ो प्रजापति, दीपक प्रजापति व रितेश प्रजापति समेत अन्य लोगों को आरोपी बनाया है. बबन ने बताया कि जलाशय में मछली का जीरा डाला गया है, जिसकी रखवाली के लिए जलाशय के किनारे झोपड़ी बनायी थी. झोपड़ी में वे खुद और देवरिया के राजदेव यादव रह रहे थे. इस दौरान उक्त लोग शोर मचाते हुए झोपड़ी पर पथराव करने लगे. हम किसी तरह जान बचा कर भागे और एक गड्ढे में जाकर छिप गये. उक्त लोगों ने झाेपड़ी में किसी को नहीं देख, उसमें आग लगा दी. बताया जा रहा है कि तालाब की बंदोबस्ती लेने को लेकर दोनों पक्ष के लोगों में अनबन हुआ था. आशंका है कि इस बात काे लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि पुलिस इस बात को लेकर अनभिज्ञ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version