14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी ने मचायी तबाही, घर पर गिरा पेड़

घटना में घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

: कई घरों की छप्पर उजड़ गयीजोरी. वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र में बुधवार की देर शाम आयी आंधी ने भारी तबाही मचायी है. करमा पंचायत के गोवरडीह गांव निवासी दिनेश यादव के घर पर महुआ का पेड़ गिर गया, लेकिन बाल-बाल लोग बचे. जिस वक्त पेड़ गिरा, उस वक्त घर में तीन लोग मौजूद थे, संयोग से किसी को कुछ नहीं हुआ. हालांकि इस घटना में घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. आंधी से सेलदाहा गांव में एक दर्जन से अधिक घरों की छत पर लगे एस्बेस्टस उजड़ गये. जिसमें रमेश भुईयां, सुरेश भुईयां, त्रिलोकी भुईयां, अनिल भुईयां, गरीमन भुईयां, संजय भुईयां, मुन्नी देवी, श्रवण भुईयां, ब्रह्मदेव भुईयां, अजय भुईयां, मुनरिक यादव, आशा देवी, अर्जुन भुईयां व सुषमा देवी शामिल हैं. मुखिया अनिता देवी ने गुरुवार को पीड़ित परिवारों से मिल कर आंधी से हुए नुकसान का जायजा लिया.

कारूडीह में वज्रपात से तीन भैंसों की मौत

प्रतापपुर. प्रखंड में बुधवार की रात बारिश के साथ वज्रपात की हुई घटना में तीन भैसों की मौत हो गयी. तीनों भैंस प्रतापपुर पंचायत के कारूडीह निवासी काले महतो की थी. भुक्तभोगी ने बताया कि तीनों भैंस गोशाला में बंधी हुई थी. इस दौरान तेज बारिश होने लगी. बारिश के बीच वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आकर तीनों भैंसों की मौत हो गयी. भुक्तभोगी ने बताया कि दूध बेच कर जीविका चलाते थे. उन्होंने मुआवजा की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें