चतरा. समाहरणालय स्थित कांन्फ्रेंस हॉल में गुरुवार को पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत समुचित क्रियान्वयन को लेकर जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त रमेश घोलप ने की. उपायुक्त ने कहा कि लिंग जांच व गर्भपात रोकने के लिए इस एक्ट को बनाया गया है. एक्ट के समुचित क्रियान्वयन के लिए संवेदनशीलता व गंभीरता से कार्य करने की जरूरत हैं. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि जिले में बच्चों का लिंगानुपात 951 है. नये निबंधन को लेकर सात आवेदन व नवीनीकरण के लिए दो आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसका स्थल निरीक्षण व प्रमाण पत्रों की जांच एक सप्ताह के अंदर की जायेगी. उपायुक्त ने सीएस को जिले में संचालित अल्ट्रासाउंड की जांच कर पीसीपीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन पाये जाने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ मनीष लाल, डॉ आशीष कुमार, डॉ प्राची हांसदा, डॉ सपना अग्रवाल, रेडक्रॉस के सचिव धर्मेंद्र पाठक, संध्या प्रधान समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है