स्ट्रांग रूम सील, सुरक्षा चाक-चौबंद
चतरा व सिमरिया विधानसभा सीट का चुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. दोनों सीट के 22 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में कैद हो गया. चुनाव संपन्न होते ही सभी प्रत्याशी अपने पक्ष में मिलने वाले वोट के आकलन में जुट गये.
चतरा. मतदान के बाद इवीएम व वीवीपैट को स्ट्रांग रूम में जमा कराया गया. बुधवार को मतदान संपन्न होने के एक घंटे बाद से ही मतदान कर्मी चतरा कॉलेज पहुंचने लगे थे. इसके बाद एक-एक इवीएम व वीवीपैट मशीन स्ट्रांग रूम में जमा कराया. इवीएम व वीवीपैट मशीन निर्वाची पदाधिकारी एसडीओ सिमरिया व चतरा की उपस्थिति में शाम से दूसरे दिन सुबह तक इवीएम व वीवीपैट जमा कराया गया. चतरा कॉलेज चतरा में बना स्ट्रांग रूम में चतरा व सिमरिया विधानसभा क्षेत्र की इवीएम को रखा गया. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम सील किया गया. गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप व एसपी विकास कुमार पांडेय ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. स्ट्रांग रूम की कड़ी निगरानी की जा रही है. स्ट्रांग रूम के आसपास कई सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं.
चतरा व सिमरिया के 22 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में कैद
चतरा. चतरा व सिमरिया विधानसभा सीट का चुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. दोनों सीट के 22 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में कैद हो गया. चुनाव संपन्न होते ही सभी प्रत्याशी अपने पक्ष में मिलने वाले वोट के आकलन में जुट गये. चतरा व सिमरिया विधानसभा सीट में 11-11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. चतरा विधानसभा सीट के लिए बसपा प्रत्याशी चंद्रशेखर कुमार, माकपा के पुन भुइयां, राजद की रश्मि प्रकाश, लोकहित अधिकार पार्टी के अशोक कुमार डोम, जेएलकेएम के अशोक भारती, लोजपा (रामविलास) के जनार्दन पासवान, भाकपा के डोमन भुइयां, एआइएमआइएम के सुबोध पासवान, निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार गहलोत, उमेश कुमार भारती, सागर राम व सिमरिया विधानसभा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी कुमार उज्ज्वल, झामुमो के मनोज कुमार चंद्रा, बसपा के रामावतार राम, जेएलकेएम के जितेंद्र कुमार, झारखंड पार्टी के लाल किशोर दास, भाकपा के सुरेश कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी विकास कुमार, विनय कुमार, विनोद कुमार, शंकर रजक, सदानंद भुइयां प्रत्याशी का भाग्य इवीएम में कैद होकर स्ट्रांग रूम में जमा हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है