विद्यार्थी अपने जीवन काल का सदुपयोग करें : सांसद
प्रधानमंत्री श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय का वार्षिकोत्सव शनिवार को धूमधाम से मना.
चतरा. प्रधानमंत्री श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय का वार्षिकोत्सव शनिवार को धूमधाम से मना. उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद कालीचरण सिंह, विधायक जनार्दन पासवान, डीइओ दिनेश कुमार मिश्र व प्राचार्य डॉ एसडी लोखंडे ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया. मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि यहां के बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में परचम लहरा रहे हैं. यहां के शिक्षक बच्चों के व्यक्तित्व के विकास के लिए कटिबद्ध है. छात्र जीवन के महत्व को बताते हुए सांसद ने कहा कि छात्र अपने इस जीवन काल का सदुपयोग करें. वहीं प्राचार्य ने कहा कि बच्चों के व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ खेलकूद में भी निपुण किया जा रहा है. सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यालय के संगीत शिक्षिका अंकिता मिश्रा के देखरेख हुआ. मंच संचालन हिंदी शिक्षिका कुमारी पदमिनी व अंग्रेजी शिक्षक प्रतीक कुमार ने किया. इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह उपस्थित थे. समारोह को सफल बनाने में शिक्षक-शिक्षिका व कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभायी. बच्चे हुए पुरस्कृत वार्षिकोत्सव समारोह में शिक्षा व खेलकूद के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को सांसद ने पुरस्कृत किया गया, जिसमें 10वीं, 12वीं की परीक्षा, तबला वादन, बेस्ट एंकर, नेशनल खेलकूद जुडो, कबड्डी, फुटबॉल, एथलेटिक्स, क्रिकेट व अन्य खेलो में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है