14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमेटी सात दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपे: डीसी

कमेटी सात दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपे

चतरा. सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में नामांकन में गड़बड़ी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अभिभावक निष्पक्ष जांच कर योग्य बच्चों का नामांकन लेने की मांग कर रहे हैं. उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि नामांकन में गड़बड़ी मामले की जांच के लिए सिमरिया एसडीओ सन्नी राज के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित की गयी है. टीम में जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाइक व अन्य पदाधिकारियों को रखा गया है. जांच रिपोर्ट सात दिनों के अंदर सौंपने का निर्देश दिया गया है. उपायुक्त द्वारा जांच कमेटी बनाये जाने से गरीब बच्चों के अभिभावकों की उम्मीद जगी है. मालूम हो कि सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस एसएस प्लस टू हाई स्कूल चतरा में कक्षा केजी व कक्षा नौ में नामांकन को लेकर परीक्षा ली गयी थी, जिसका रिजल्ट प्रकाशित होने पर अभिभावकों ने अनियमितता का आरोप लगाया है. सबसे अधिक धांधली कक्षा केजी की प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट में की गयी हैं. कक्षा केजी के प्रवेश परीक्षा मौखिक रूप से ली गयी थी, जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों का नाम रिजल्ट से गायब है, वहीं कई प्रश्नों का जवाब नहीं देने वाले बच्चों का नाम रिजल्ट में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें