रामनवमी पूजा महासमिति के अध्यक्ष बने सुबोध पांडेय
रामनवमी पूजा महासमिति के गठन को लेकर बैठक
सिमरिया. किसान भवन में शुक्रवार को रामनवमी पूजा महासमिति के गठन को लेकर बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता बिनोद बिहारी पासवान ने की. बैठक में थाना प्रभारी चंदन कुमार व छह अखाड़ा के अध्यक्ष, सचिव व सदस्य उपस्थित थे. सुबोध कुमार पांडेय को रामनवमी पूजा महासमिति का अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि सचिव बिष्णु प्रसाद, कोषाध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, उपाध्यक्ष मनोरंजन महाजन, रंजीत सिंह व सह सचिव माधो सिंह को बनाया गया. संरक्षक विनोद बिहारी पासवान, देवनंदन साहू, अलोक रंजन, शिबू यादव, रामगुलाब राम, भोला सिंह, जयप्रकाश सिंह, उपेंद्र सिंह, अंतु साव, सुधीर सिंह, रमन साहू, सहदेव साहू, करम साहू, सरयू राणा, जयचक्रेश सिंह, बिट्टू सिंह, कमलेश सिंह, शुभम सिंह आदि हाेेंगे. नव चयनित सदस्यों को माला पहना कर स्वागत किया गया. सदस्यों ने रामनवमी पूजा धूमधाम से मनाने, जुलूस निकलाने, संकट मोचन हनुमान मंदिर की सजावट व दशमी की रात निकलने वाले जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने का निर्णय लिया गया. मौके पर सन्नी कुमार, संजय सिंह, महेंद्र सिंह, रवि वर्मा, अजय आंबेडकर, जीतू कुमार वर्मा, अखिलेश कुमार, संतोष विश्वकर्मा, सुमन सिंह, जीवन सिंह, रुपु सिंह, मुकेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, कुलदीप साहू, अनु यादव, श्याम सुंदर साहू, राज तिलक साहू, रौशन सिंह, मनोज सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.