समर्थक ढोल-नगाड़ा व फूल की करा रहे एडवांस बुकिंग

जैसे-जैसे मतगणना की तिथि नजदीक आ रही है, प्रत्याशियों की हार-जीत की चर्चा जोर पकड़ने लगा है. प्रत्याशियों के कार्यकर्ता व समर्थक किस प्रखंड में कितना वोट मिलेगा, इसका आकलन कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 7:44 PM
an image

चतरा. जैसे-जैसे मतगणना की तिथि नजदीक आ रही है, प्रत्याशियों की हार-जीत की चर्चा जोर पकड़ने लगा है. प्रत्याशियों के कार्यकर्ता व समर्थक किस प्रखंड में कितना वोट मिलेगा, इसका आकलन कर रहे हैं. हालांकि चतरा विधानसभा सीट में राजद की रश्मि प्रकाश व लोजपा के जनार्दन पासवान, सिमरिया विधानसभा सीट में झामुमो के मनोज कुमार चंद्रा व भाजपा के कुमार उज्ज्वल के बीच कांटे की टक्कर है. टक्कर में शामिल प्रत्याशी जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं कार्यकर्ता व समर्थक अपने-अपने प्रत्याशी की जीत को लेकर जश्न मनाने की तैयारी रखी हैं. कोई ढोल नगाड़ा तो कोई ताशा पार्टी तो कोई फूल के लिए एडवांस बुकिंग कर रहे हैं. दोनों विधानसभा क्षेत्र के चौक-चौराहों पर हर रोज प्रत्याशियों की जीत-हार का चर्चा हो रही है. वहीं कई लोग मतगणना का इंतजार कर रहे हैं. मतगणना में चार दिन शेष रह गया है. पहली बार चतरा में लोजपा चुनाव लड़ रही हैं. लोजपा यहां से चुनाव जीतती है, तो पूरे राज्य में लोजपा की जमीन तैयार होगी. राजद का भी प्रतिष्ठा दांव पर है. एक ओर जहां लोजपा के जनार्दन पासवान जीत को लेकर आश्वस्त है, तो वहीं दूसरी ओर राजद प्रत्याशी रश्मि प्रकाश भी अपनी जीत का दावा कर रही है. उन्हें महिलाओं का पूरा सहयोग मिलने की उम्मीद है. इस आधार पर जीत का दावा कर रही है. सिमरिया में झामुमो पहली बार मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही हैं. झामुमो के मनोज चंद्रा व भाजपा के कुमार उज्ज्वल जीत का दावा कर रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी इटखोरी, मयूरहंड में पड़े वोटों को लेकर पूरी तरह जीत मान रहे हैं. हालांकि 23 नवंबर को मतगणना के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि जनता ने किस पर विश्वास जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version