बिरहोरों को योजनाओं का लाभ देने के लिए हो रहा है सर्वे : डीसी
जिले में रह रहे आदिम जनजाति बिरहोरों का सर्वे हो रहा है. बीडीओ सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मी बिरहोर टोला में जाकर उन्हें मिल रही सरकारी योजनाओं के लाभ की जानकारी ले रहे हैं.
चतरा. जिले में रह रहे आदिम जनजाति बिरहोरों का सर्वे हो रहा है. बीडीओ सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मी बिरहोर टोला में जाकर उन्हें मिल रही सरकारी योजनाओं के लाभ की जानकारी ले रहे हैं. उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि बिरहोरों के उत्थान को लेकर सर्वे किया जा रहा हैं. उन्हें सरकारी योजनाओं से लाभांवित किया जायेगा. इसके लिए सभी परिवारों का आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, जॉब कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आवास, पेंशन, चिकित्सा शिविर, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य योजनाओं का फॉर्म भराया जा रहा है. केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बिरहोरों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं का लाभ दिया जायेगा. नया आंगनबाड़ी केंद्र खोल कर बिरहोर के बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जायेगा. उन्होंने बिरहोर बस्ती में लगी जलमीनार को अविलंब दुरुस्त कर जलापूर्ति कराने का निर्देश पीएचइडी कार्यपालक अभियंता को दिया. उपायुक्त ने कहा कि सदर प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित अनुसूचित जाति छात्रावास का जीर्णोद्धार किया जायेगा. साथ ही वहां रह रहे विद्यार्थियों को सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.
छह बहुप्रतीक्षित भवन बनेगा
उपायुक्त ने कहा कि जिले में छह बहुप्रतीक्षित भवन बनेगा. सिमरिया, टंडवा, चतरा, इटखोरी, हंटरगंज व प्रतापपुर में तीन-तीन करोड़ की लागत से उक्त भवन का निर्माण होगा. भवन में आधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है