मयूरहंड. करमा स्थित बिरहोर टोला में शनिवार को दो दिवसीय सर्वे का कार्य शुरू हुआ. इस दौरान पेंशन, आवास, पेयजलापूर्ति, शौचालय, वनपट्टा, बिरहोर मजदूरों के राशनकार्ड, श्रमिक कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या, जॉब कार्ड, पशुधन कार्ड, जाति, आवासीय उपलब्ध है या नहीं इसकी डाटा सर्वे कार्य किया गया. बिरहोर परिवार व उनके सदस्यों की गणना की गयी. बीडीओ मनीष कुमार की उपस्थिति में प्रखंड प्रशासन की टीम सर्वे का कार्य कर रही है. बीडीओ ने बताया कि बिरहोर समुदाय का समुचित विकास सरकार का मुख्य लक्ष्य है. सर्वे कार्य के अगले 20 दिन के बाद यहां विकास का कार्य धरातल पर दिखाई देने लगेगा. इस दौरान बीडीओ ने 52 बिरहोरों के बीच कंबल का वितरण किया. मौके पर मुखिया रामनाथ यादव, पंचायत सचिव मनीष राजन, बीपीआरओ चंदन कुमार, सतीश मिश्रा, अंचल निरीक्षक सुदर्शन कुमार, रोजगार सेवक सुनील दास, पीएचडी एसडीओ, जेइ समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
पीरी में बिरहोर परिवारों का सर्वे शुरू
सिमरिया. पीरी पंचायत में बिरहोर परिवारों के सर्वे का कार्य प्रारंभ हो गया. बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने बताया कि बिरहोर परिवारों के सर्वे का कार्य उपायुक्त के निर्देश पर किया जा रहा है. बिरहोर परिवारों का प्राप्त मूलभूत सुविधाएं व किन सुविधाओं से वंचित है, उन्हें चिन्हित किया जाना है. साथ ही परिवार में जितने भी सदस्य हैं, उनका भी सर्वे किया जाना है. बीडीओ ने बताया कि बिरहोर बस्ती के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं से लाभांवित करने के लिए तकनीकी टीम को निर्देश दिया है. बताया कि दो सप्ताह के अंदर सभी पंचायतों में सर्वे होगा. सर्वे के दौरान मुखिया उमेश राम, डीलर बिनोद राम भी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है