टंडवा. थाना क्षेत्र के मिश्रौल गांव निवासी व्यवसायी अरुण प्रसाद गुप्ता की कोलकाता में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मामले में परिजन गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. बताया गया कि अरुण गुप्ता 30 अगस्त को पटना जाने की बात कहकर घर से निकले थे. इधर 31 अगस्त को गांव के ही रोशन गुप्ता ने मृतक के भाई मुकेश गुप्ता के मोबाइल पर फोन करके निधन का सूचना दिया. रोशन गुप्ता ने फोन पर बताया कि अरुण प्रसाद का निधन बाबुघाट रेलवे लाइन में ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी हैं. घटना के बाद परिजनों ने पैसे को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है. हालांकि इस संबंध में अभी तक थाना में आवेदन नही दिया गया है. समाचार लिखे जाने तक शव गांव नही पहुचा था. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं. मृतक दैनिक अखबार के पत्रकार मनीष गुप्ता के चाचा थे. घटना पर सांसद कालीचरण सिंह, विधायक किशुन दास, अरबिंद सिंह, प्रमोद सिंह, मिथलेश गुप्ता, सुभाष यादव, नीरज तिवारी, ईश्वर दयाल पांडेय, संजीव पांडेय, रामेश्वर राणा, नीलेश ज्ञासेंन, बबलू गुप्ता, विकास मालाकार, गणेश गुप्ता, शशि चौरसिया, शिव प्रसाद गुप्ता आदि ने शोक व्यक्त किया है.
कोसमाही के युवक की दिल्ली में संदेहास्पद स्थिति में मौतहंटरगंज. थाना क्षेत्र के लेंजवा पंचायत के कोसमाही गांव निवासी साकेश यादव (33) पिता काली यादव का शव दिल्ली स्थित नागलोई के एक क्वार्टर से स्थानीय पुलिस ने बरामद किया हैं. साकेश एक फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था. रात को अपना कमरा में सो रहा था. सुबह देखा गया, तो वह फांसी से लटका हुआ हैं. हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक का पैर जमीन से सटा हुआ था. संदेह जताया जा रहा है कि किसी ने उसकी हत्या कर शव को फांसी में लटका दिया हैं. हालांकि पुलिस इस संबंध में जांच में जुट गयी है. मृतक के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं. समाचार लिखे जाने तक शव गांव नहीं पहुंचा है. घटना की जानकारी मिलते ही पूरा गांव में मातम छाया है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं.सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत
मयूरहंड़. करमा-झोंझी पथ पर एक सप्ताह पूर्व हुए सड़क दुर्घटना में घायल युवक मायापुर गांव निवासी लक्ष्मी राणा के 32 वर्षीय पुत्र योगेंद्र कुमार राणा की शनिवार देर रात मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार उनके माथे में चोट लगी थी. रांची में बेहतर इलाज के बाद चिकित्सकों ने उन्हें छुट्टी दे दी थी. वह रामगढ़ के सारूबेडा में परिजनों के साथ रह रहा था. शनिवार की देर रात घर पर अचानक स्थिति बिगड़ गयी. परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. रविवार को युवक का शव गांव लाया गया. शव पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है