अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई करें : डीसी
समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सोमवार को उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में हुई. इसमें अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के विरुद्ध की गयी कार्रवाई की समीक्षा हुई.
चतरा. समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सोमवार को उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में हुई. इसमें अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के विरुद्ध की गयी कार्रवाई की समीक्षा हुई. उपायुक्त ने सीओ व थाना प्रभारी को बालू के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही लापरवाह पदाधिकारी व कर्मियों पर कार्रवाई करने की बात कही. इस दौरान डीएमओ मनोज टोप्पो ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के दिसंबर माह तक अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के विरुद्ध 67 मामले दर्ज किये गये हैं. साथ ही 147 वाहनों को जब्त करते हुए 22, 90, 232 रुपये का जुर्माना वसूला गया है. उपायुक्त ने सीसीएल परियोजना को सीटीओ का सभी शर्तों का अनुपालन सख्ती से कराने का निर्देश दिया. आम्रपाली परियोजना के प्रबंधक ने कहा कि सड़कों पर दो टैंकर से पानी का छिड़काव किया जा रहा है. एक रोड स्वैपिंग मशीन का इस्तेमाल किया जाता है. उपायुक्त ने दो स्वैपिंग मशीन क्रय करने को कहा. वाटर टैंकर पर जीपीएस लगाने व कंप्लायंस रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने जिले में संचालित सभी पत्थर खनन पट्टा का जनवरी तक मापी कराकर प्रतिवेदन देने को कहा. बैठक में एसपी विकास पांडेय, डीएफओ मुकेश कुमार, एसी अरविंद कुमार उपस्थित थे.
बालू भंडारण के मामले में दो गिरफ्तार
मयूरहंड. बड़ाकर नदी किनारे बालू भंडारण के मामले में पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी के आधार दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिसमें सुभाष मेहता व गांगो महतो के नाम शामिल हैं. थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है