चतरा. राष्ट्रीय जनता दल की बैठक रविवार को परिसदन भवन परिसर में हुई. इस दौरान सदस्यता अभियान पर चर्चा हुई. साथ ही सभी वर्गों से अधिक-से-अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का निर्णय लिया गया. मौके पर पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता ने कहा कि राजद गरीब-शोषित, वंचितों की पार्टी हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट रह कर कार्य करने की बात कही. कार्यकर्ताओं को पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व पार्टी के नीति-सिद्धांत जन-जन तक पहुंचाने की बात कही. बैठक में जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, अतीक मंसूरी, महिला जिलाध्यक्ष शारदा देवी, हारूण रशीद, भोला प्रसाद, चतरा नगर अध्यक्ष पप्पू यादव, भोली साव, योगेंद्र यादव, बबलू अहीद, चंदन कुमार, पंकज कुमार, अभिषेक निषाद, मोनू तुरी, मो अख्तर, गुड्डू आलम, मो वहाजुल हक उर्फ सेराज, भोला वर्मा आदि उपस्थित थे.
रश्मि प्रकाश बनी राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष
चतरा. राजद नेत्री रश्मि प्रकाश को महिला प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. उनका मनोनयन राजद प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव ने किया है. उन्होंने रश्मि प्रकाश को प्रमाण पत्र सौंपा. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर रश्मि प्रकाश को महिला प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. प्रदेश अध्यक्ष बनने पर रश्मि प्रकाश ने कहा कि पार्टी में एक महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी गयी हैं. इसके लिए प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट करती हूं. पार्टी के विश्वास पर खरा उतरने, महिलाओं के अधिकार, सम्मान व प्रगति के लिए समर्पित रहूंगी. प्रदेश में महिला प्रकोष्ठ को सशक्त बनाया जायेगा. अधिक-से-अधिक महिलाओं को जोड़ा जायेगा. राजद के विचारधारा को और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है