शिक्षक 24 घंटे बच्चों के सहयोग के लिए तत्पर रहें : सांसद
प्रखंड के बगरा हाई स्कूल में सोमवार को सेवानिवृत्त शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद कालीचरण सिंह ने किया.
सिमरिया. प्रखंड के बगरा हाई स्कूल में सोमवार को सेवानिवृत्त शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद कालीचरण सिंह ने किया. इस दौरान छात्राओं ने स्वागत गीत व झारखंडी नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर सांसद ने सेवानिवृत्त शिक्षक प्रह्लाद सिंह, नागो साहू, जयनारायण चौबे, जयराम पांडेय, भरत महतो, लिपिक आदित्य कुमार व आदेशपाल सुरेंद्र कुमार को शॉल देकर सम्मानित किया. प्रधानाध्यापक पुण्य प्रकाश ने विद्यालय भवन, शौचालय, बेंच डेस्क, साइकिल स्टैंड की समस्या से अवगत कराते हुए सांसद को मांग पत्र सौंपा. इस अवसर पर सांसद ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता होते हैं. उनकी ही देन के कारण बच्चे हर क्षेत्र में परचम लहरा रहे हैं. शिक्षक 24 घंटे बच्चों के सहयोग के लिए तत्पर रहें. विद्यालय भवन की समस्या को दूर करूंगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक नवाब सिंह व संचालन शिक्षक सीताराम रविदास ने किया. इस अवसर पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आदित्य प्रसाद, सचिव तेजनारायण प्रसाद, नरेश सिंह, प्रमुख रोहन साव, सूर्यबलि प्रसाद, शिवनारायण प्रसाद साहू, रामभजन प्रसाद, मनोज सिंह, उदय सिंह, नंदकिशोर प्रसाद, सुरेश, संजीत कुमार सिंह, उमाशंकर सिंह, सुखदेव पासवान समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है