शिक्षको का दस दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
एसएस प्लस टू हाई स्कूल के सभागार में गुरुवार को आदर्श विद्यालय परियोजना के तहत 30 शिक्षकों का दस दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ
शिक्षकों को भी तकनीकी क्षेत्र में अपनी क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता है सिमरिया. एसएस प्लस टू हाई स्कूल के सभागार में गुरुवार को आदर्श विद्यालय परियोजना के तहत 30 शिक्षकों का दस दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची एवं स्कूल नेट इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रशिक्षण में कंप्यूटर से संबंधित शिक्षकों को जानकारी दी जा रही हैं. प्रशिक्षण का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज के तकनीकी दौर में हर व्यक्ति को किसी न किसी रूप से तकनीकी उपकरणों का प्रयोग कर रहे हैं. आज इसका सबसे अच्छा उदाहरण मोबाइल हैं. जिसके माध्यम से लोग मिनटों में एक दूसरे से जुड़ कर जानकारियां साझा कर रहे हैं. समय के साथ शिक्षकों को भी तकनीकी क्षेत्र में अपनी क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता हैं. ताकि बच्चों को उच्च तकनीक की मदद से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा सकती है. प्रशिक्षक गौतम ने बताया कि राज्यभर में पांच हजार से अधिक विद्यालयों में डिजिटल स्मार्ट क्लास व आईसीटी लैब का अधिष्ठापन किया गया हैं. जिसमें 15 लाख से अधिक बच्चे लाभान्वित होंगे. इस दौरान मास्टर ट्रेनर आरशी परवीन, दीपेंद्र कुमार दांगी व कैफ अलवी के द्वारा तकनीकी शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रेम किशोर यादव, शिक्षक किशोर कुमार, विनय कुमार सिंह, श्रवण कुमार, शिक्षिका नीतु कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है