अबुआ आवास के लाभुकों को नहीं मिल रही राशि, निर्माण ठप
राज्य की अति महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास के लाभुकों को समय पर राशि का भुगतान नहीं हो रहा है, जिससे लाभुकों को आवास का निर्माण करने में काफी परेशानी हो रही है.
चतरा . राज्य की अति महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास के लाभुकों को समय पर राशि का भुगतान नहीं हो रहा है, जिससे लाभुकों को आवास का निर्माण करने में काफी परेशानी हो रही है. आधे अधूरा निर्माण कार कर लाभुक राशि की आस में बैठे हुए हैं. अपने पुराने घरों को तोड़ कर अबुआ आवास बनाने वाले गरीबों को समय पर राशि नहीं मिलने से दिक्कत हो रही है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में सरकार द्वारा जिला को 23 हजार 332 आवास का लक्ष्य दिया गया, जिसमें 20 हजार 320 लाभुकों को आवास का लाभ दिया गया. इसमें 13 हजार 370 लोगो को पहला किस्त दे दी गयी है. दूसरा किस्त की राशि नहीं मिलने पर निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है. लाभुकों ने लिंटल तक कार्य करा कर दूसरे किस्त की राशि का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी दूसरी किस्त की राशि नहीं मिल पायी है. लाभुकों ने उधार व कर्ज लेकर कार्य किया हैं. वहीं 6950 लाभुकों को पहला किस्त की भी राशि नहीं मिली हैं. लाभुक राशि भुगतान को लेकर मुखिया, बीडीओ व जिला कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. आवंटन उपलब्ध नहीं होने की बात कही जा रही है.
इन प्रखंडों में है इतना लक्ष्य
चतरा सदर प्रखंड में 4899, सिमरिया में 3714, टंडवा में 3941, इटखोरी में 808, हंटरगंज में 3526, प्रतापपुर में 2339, गिद्धौर में 535, पत्थलगड्डा में 112, कान्हाचट्टी में 775, कुंदा में 569, मयूरहंड में 1009 व लावालौंग प्रखंड में 1105 लाभुकों को आवास देने का लक्ष्य है.
लाभुकों ने कहा
कुंदा प्रखंड के मदारपुर के कविता देवी ने कहा कि पहला किस्त के रूप में 30 हजार मिला. कार्य लिंटल तक कर दिया. दूसरी किस्त अब तक नहीं मिली है, जिसके कारण आगे के कार्य नहीं कर पा रहे हैं. पत्थलगड्डा प्रखंड नावाडीह के ललिता देवी, सुनीता देवी, गुड़िया देवी ने कहा कि दूसरा किस्त की राशि नहीं मिलने से आवास का निर्माण कार्य कराने में दिक्कत हो रही हैं. मिट्टी का बना घर को तोड़ कर घर निर्माण कर रहे थे. ठंड के मौसम में रहने में परेशानी हो रही है. बोगासड़म के एतवरिया देवी व पुसनी देवी ने कहा कि दूसरा किस्त की राशि आने का आस लगाये हुए है, अब तक राशि भुगतान नहीं हुआ है.डीडीसी ने कहा
डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि आवंटन प्राप्त हो गया हैं, बहुत जल्द ही लाभुकों के खाते में राशि भेजी जायेगी. सभी बीडीओ से अबुआ आवास का अनुशंसा पत्र मांगा गया है. अनुशासा पत्र मिलते ही लाभुकों को भेजी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है