तीन दिन से लापता युवक का शव आहर में मिला

प्रखंड के तरवागड़ा गांव से तीन दिनों से लापता युवक मोहन पासवान का शव शुक्रवार को गांव के ही नकफटा आहर से बरामद किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 8:27 PM

हंटरगंज. प्रखंड के तरवागड़ा गांव से तीन दिनों से लापता युवक मोहन पासवान का शव शुक्रवार को गांव के ही नकफटा आहर से बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया है. मोहन एक जनवरी से लापता था. पिकनिक मनाने की बात कह कर वह घर से बाहर निकला था, जिसके बाद वापस घर नहीं लौटा. परिजन लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे. इस दौरान शुक्रवार सुबह युवक का कपड़ा आहर के पिंड के पास मिला. संदेह होने पर ग्रामीणों ने वहां खोजबीन शुरू की. इसके बाद शव को बाहर निकाला गया. घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है.

पुलिस ने लापता युवक को गिरिडीह से किया बरामद

टंडवा. सेरनदाग से लापता युवक संतोष साहू (पिता केवल साव) को पुलिस ने गिरिडीह के मधुवन जैन मंदिर के समीप स्थित एक कमरे से बरामद किया है. जानकारी के अनुसार एक जनवरी को युवक लापता हो गया था, जिसकी सूचना परिजनों ने थाना को दी थाी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को बरामद कर लिया. हालांकि युवक वहां कैसे पहुंचा, इसकी जानकारी के लिए पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. परिजनों ने थाना प्रभारी व युवक को बरामद करने वाली टीम के पदाधिकारियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version