पेड़ से लटकता मिला वृद्ध का शव, हत्या की आशंका
थाना क्षेत्र के जजलो जंगल के भलुरी पहाड़ के समीप शनिवार की शाम पेड़ से एक व्यक्ति का शव लटकता मिला
हंटरगंज. थाना क्षेत्र के जजलो जंगल के भलुरी पहाड़ के समीप शनिवार की शाम पेड़ से एक व्यक्ति का शव लटकता मिला. जिसकी पहचान मायापुर कला गांव निवासी शंकर चौधरी के रूप में हुई. शव को सबसे पहले ग्रामीणों ने देखा. इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों व पुलिस को दिया. सूचना पाकर थाना प्रभारी प्रभात कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर पेड़ से शव को नीचे उतारा. इसके बाद शव को सदर अस्पताल चतरा में पोस्टमार्टम करा कर रविवार को परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार शंकर चौधरी अपने घर से जजलो बाजार जाने की बात कह कर निकला था, देर शाम उसका शव पेड़ से लटकता मिला. उसके तीन पुत्र बाहर में रहर कर मजदूरी का काम करते है. सभी पहुंचे और पिता का अंतिम संस्कार किया. परिजन हत्या की आशंका जता रहे है. वहीं पुलिस हत्या या आत्महत्या के मामले की जांच कर रही है. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
