बालक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

शहर के गौरक्षणी स्थित नारायणी सेवा सदन में इलाज के दौरान वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के जोरीखुर्द निवासी आकाश कुमार (12) की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 8:17 PM

चतरा. शहर के गौरक्षणी स्थित नारायणी सेवा सदन में इलाज के दौरान वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के जोरीखुर्द निवासी आकाश कुमार (12) की मौत हो गयी. मृतक के पिता मुकेश गुप्ता ने अपने बेटे की मौत के लिए डॉ प्रवीण जिम्मेवार ठहराया है. मुकेश गुप्ता ने बताया के उनके बेटे को बुखार आया था, जिसके बाद उसे नारायणी सेवा सदन में भर्ती कराया. वह डॉ प्रवीण के इलाज के कारण उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. पानी चढ़ाने के बाद स्थिति ज्यादा बिगड़ गयी. आनन-फानन में डॉ प्रवीण ने उसे सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. वहां पहुंचने पर चिकित्सक ने जांच के बाद आकाश को मृत घोषित कर दिया. इधर, आकाश की मौत के बाद परिजनों ने सदर अस्पताल में जम कर हंगामा किया. वे नाइट ड्यूटी में पदस्थापित डॉ प्रवीण पर आकाश का जान लेने का आरोप लगा रहे थे. परिजनों ने मामले की जांच कर चिकित्सक पर कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में डॉ प्रवीण ने कहा कि क्लिनिक में बच्चा गंभीर अवस्था में आया था. स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया था. परिजन हजारीबाग जाने के बजाय चतरा सदर अस्पताल ले गये. परिजनों का आरोप गलत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version