सशक्त भारत बनने की ओर अग्रसर है देश:डॉ मोहन
देश में आतंकवादी घटनाओं पर अंकुश लगा है.
हंटरगंज. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व भारत सशक्त भारत बनने की ओर अग्रसर है. देश में आतंकवादी घटनाओं पर अंकुश लगा है. आतंकवादियों को उनके घरों में घुस कर मारा जा रहा है. यह सब पीएम नरेंद्र मोदी के आने से संभव हुआ है. जब-जब आतंकवादी मारा जाता है, पाकिस्तान अपना हाथ होने से इनकार कर देता है. धर्म व संस्कृति को बचाने के लिए भाजपा के पक्ष में वोट करें. ये बातें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोमवार को हंटरगंज हाई स्कूल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे. इस दौरान जब भी आतंकवादी घटनाएं होती थी, वे कहते थे कि पाकिस्तान मान ही नहीं रहा है. दिल्ली, मुंबई में आतंकी घटनाएं होती थी. आतंकवादियों से निबटने का कोई उपाय नहीं किया जाता था. आज आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. विदेशों में भारत का डंका बज रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी जो कहते हैं, उसे करके दिखाते हैं. 70 वर्षों से राम मंदिर का मामला कोर्ट में लटका हुआ था. पांच साल में मामले को सलटा कर 22 जनवरी 2024 को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का प्राण प्रतिष्ठा करा कर राष्ट्र को समर्पित किया. उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान भारत सरकार द्वारा टीका लगा कर सैकड़ों लोगों की जान बचायी गयी. मोदी अपने लिये नहीं, बल्कि देशवासियों के लिए काम कर रहे हैं. उनका एक-एक सांस भारतवासियों के लिए है. उन्होंने कहा कि आम लोगों की मांग पर ही इस बार भाजपा द्वारा स्थानीय व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया गया है. भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह को भारी मतों से विजय बना कर संसद में भेजें. इस मौके पर लगभग 100 लोगों ने भाजपा का दामन थामा, जिनका माला पहना कर स्वागत किया गया. वहीं प्रतिपक्ष नेता अमर कुमार बाउरी ने पार्टी प्रत्याशी को रिकॉर्ड मतों से विजय बनाने की अपील की. पार्टी प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने कहा कि जनता मौका दे, क्षेत्र का विकास करूंगा. मूलभूत सुविधाएं बहाल कराया जायेगा. मौके पर जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता, लोकसभा क्षेत्र संयोजक राजधानी यादव, सह संयोजक अशोक शर्मा, पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, चतरा विस क्षेत्र प्रभारी गणेश यादव, नागेंद्र सिंह, यदुनंदन यादव, बहुरी सिंह, अरुण चौरसिया, जितेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, मिथिलेश गुप्ता, मृत्युंजय सिंह, पलामू प्रमंडल प्रभारी श्रीनिवास कुमार, प्रदीप केसरी, ममता देवी, किशलय तिवारी, अधिवक्ता नागेंद्र सिंह समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है