चतरा. जिले के अस्पतालों में गुरुवार को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जायेगा. इस मौके पर लोगों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. अस्पतालों में ग्राम सभा, प्रभात फेरी, कार्यशाला समेत अन्य कार्यक्रम कर लोगों को मलेरिया से बचाव को लेकर जानकारी देंगे. ये बाते सिविल सर्जन डॉ जगदीश प्रसाद ने बुधवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि मलेरिया की जानकारी ही बचाव है. मलेरिया प्रोटोजोवा के परजीवी से फैलता हैं. इससे बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करने की बात कही. साथ ही घर व आसपास के क्षेत्रों में जलजमाव नहीं करने की बात कही. उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 तक चतरा जिला को मलेरिया मुक्त बनाने का लक्ष्य है. वीभीडी कंसल्टेंट अभिमन्यु कुमार ने बताया कि जनवरी से मार्च तक मात्र 12 मलेरिया के केस आये हैं. कुछ वर्ष पहले काफी संख्या में मलेरिया के मरीज आते थे, लेकिन धीरे-धीरे इसकी संख्या में कम होती जा रही है. जिले के सभी अस्पतालों में मलेरिया की जांच व उपचार नि:शुल्क उपलब्ध है. सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये बैनर पोस्टर से लोगों को जागरूक किया जायेगा. इस मौके पर लोगों को जिले को मलेरिया मुक्त करने की शपथ दिलायी गयी. मौके पर जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ बीएन प्रसाद, डॉ आशुतोष कुमार, डॉ कुमार उत्तम समेत कई उपस्थित थे.
विश्व मलेरिया दिवस आज, 2025 तक जिला होगा मलेरिया मुक्त
गुरुवार को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement