चतरा. चतरा व सिमरिया विधानसभा की मतगणना शनिवार को चतरा कॉलेज स्थित मतगणना हॉल में होगी. इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी. चतरा विधानसभा की 27 राउंड व सिमरिया विधानसभा की 24 राउंड में मतगणना होगी. इवीएम काउंटिंग के लिए 18 टेबल व बैलेट पेपर काउंटिंग के लिए 14 टेबल लगाये गये हैं. मतगणना केंद्र के दोनों प्रवेश द्वार पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. मतगणना केंद्र में प्रवेश करनेवाले पदाधिकारी व कर्मियों की पूरी जांच की जायेगी, इसे लेकर मेटल डिटेक्टर लगाया गया है. नशीले पदार्थ व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को मतगणना केंद्र में ले जाने पर प्रतिबंध हैं. मतगणना को लेकर मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है. पास वाले ही काउंटिंग एजेंट व अन्य को मतगणना केंद्र में जाने की इजाजत है.
ये हैं चुनाव मैदान में
चतरा व सिमरिया विधानसभा सीट में 11-11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. चतरा विधानसभा सीट के लिए बसपा प्रत्याशी चंद्रशेखर कुमार, माकपा के पुन भुइयां, राजद की रश्मि प्रकाश, लोकहित अधिकार पार्टी के अशोक कुमार डोम, जेएलकेएम के अशोक भारती, लोजपा (रामविलास) के जनार्दन पासवान, भाकपा के डोमन भुइयां, एआईएमआईएम के सुबोध पासवान, निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार गहलोत, उमेश कुमार भारती व सागर राम चुनाव मैदान में हैं. वहीं सिमरिया विधानसभा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी कुमार उज्ज्वल, झामुमो के मनोज कुमार चंद्रा, बसपा के रामावतार राम, जेएलकेएम के जितेंद्र कुमार, झारखंड पार्टी के लाल किशोर दास, भाकपा के सुरेश कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी विकास कुमार, विनय कुमार, विनोद कुमार, शंकर रजक, सदानंद भुइयां चुनाव मैदान में हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है