मुखिया संघ जिलाध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी
थाना क्षेत्र के धनगड्डा पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है. शनिवार मध्य रात्रि खरीका स्थित मुखिया के घर पर पहले तो अपराधियों ने पत्थरबाजी की.
टंडवा. थाना क्षेत्र के धनगड्डा पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है. शनिवार मध्य रात्रि खरीका स्थित मुखिया के घर पर पहले तो अपराधियों ने पत्थरबाजी की. फिर जान से मारने की धमकी दी. अपराधियों ने उनके घर पर पोस्टर चिपका कर गांव छोड़ने को कहा है. पोस्टर में अपराधियों ने लिखा है कि गांव नहीं छोड़ने पर पिता से पहले अर्थी उठा देंगें. अपराधियों द्वारा की गयी पत्थरबाजी से घर के अंदर खड़ा चारपहिया वाहन का शीशा टूट गया. मामले को लेकर मुखिया ने रविवार को थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है. सूचना के बाद एसआई शंकर सिंह घटनास्थल पहुंच कर मामले का छानबीन की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है