मुखिया ने प्रधानाध्यापक को लगायी फटकार

कटैया पंचायत के मुखिया नरेश प्रसाद ने शनिवार को उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बनियाडीह का निरीक्षण किया. इस दौरान शिक्षिका पुष्पा कुमारी बिना आवेदन के अनुपस्थित पायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 8:20 PM

जोरी. कटैया पंचायत के मुखिया नरेश प्रसाद ने शनिवार को उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बनियाडीह का निरीक्षण किया. इस दौरान शिक्षिका पुष्पा कुमारी बिना आवेदन के अनुपस्थित पायी गयी. इस पर मुखिया ने प्रधानाध्यापक प्रदीप सिंह को कड़ी फटकार लगायी. कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर है. शिक्षको की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने बिना सूचना के कई शिक्षक विद्यालय से गायब रहते हैं. दूसरी ओर ग्रामीणों ने मुखिया से शिकायत किया कि शिक्षा विभाग के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाये जाने के कारण शिक्षक लापरवाही बरतते हैं, जिससे शैक्षणिक कार्य प्रभावित होता है.

वालंटियर करेंगे ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान

गिद्धौर. प्रखंड के बारिसाखी, मंझगांवा व पहरा पंचायत में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत तीन वालंटियर प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके लिए पंचायत भवनों में कार्यालय खोला गया है. जहां सप्ताह के दो दिन बुधवार व रविवार को पंचायत भवन में चयनित वालंटियर बैठेंगे और ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version