पत्थलगड्डा(चतरा). प्रखंड के नावाडीह बाजोबार मोरशेरवा पहाड़ी में यज्ञ मंडप को लेकर किये जा रहे समतलीकरण के दौरान बुधवार को मां लक्ष्मी की मूर्ति, घंटा व दीपक मिला है, जिसे देखने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. मालूम हो कि मोरशेरवा पहाड़ी में दो मई से नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ होना है, इसे लेकर श्रद्धालुओं द्वारा यज्ञ मंडप बनाया जा रहा है. पंचायत के पूर्व मुखिया मेघन दांगी ने बताया कि जमीन समतलीकरण के दौरान मूर्ति, घंटा व दीपक मिला है. स्थानीय लोगों के सहयोग से यहां भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. पूर्व में यहां हर वर्ष पौष माह में लोग पिकनिक मनाने पहुंचते थे. साथ ही पूजा पाठ किया जाता था. स्कूली बच्चे पिकनिक के दौरान पूजा कर वनभोज का आनंद लेते थे. इसे देखते हुए ग्रामीणों द्वारा यहां मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. इस अवसर पर मंदिर समिति के सदस्य भुनेश्वर दांगी, रमेश ठाकुर, विश्वजीत दांगी, कृष्णा दांगी, तारकेश्वर राणा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है