बिजली फॉल्ट दूर करने पोल पर चढ़ा मिस्त्री करंट से झुलसा

उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 2:30 PM

मयूरहंड. बांसडीह में दो दिन पूर्व बिजली फॉल्ट दूर करने पोल पर चढ़ा मिस्त्री इंद्रदेव राणा गंभीर रूप से झुलस गया. उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. उसका इलाज रांची में चल रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की शाम आयी आंधी में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. इस खराबी को दूर करने के लिए मिस्त्री पोल पर चढ़ा था. इस दौरान बिजली प्रवाहित कर दिया गया और करंट लगने से वह झुलस गया. उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर कर दिया गया.

श्राद्धकर्म में गये लोगों पर भौरों का हमला, कई घायल

हंटरगंज. प्रखंड के खूंटी केवाल खुर्द पंचायत के हीरिंग गांव बीएनटी कॉलेज के समीप मंगलवार को श्राद्ध कर्म के दौरान भौंरो ने हमला कर दिया. जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों में डिग्री कॉलेज के प्राचार्य जैनेंद्र कुमार सिंह, आलोक कुमार सिंह, राजेश्वरी सिंह, ललन प्रसाद, मनीष कुमार सिंह, श्रीकांत सिंह, श्यामकांत सिंह, सुधीर कुमार सिंह, देवदत्त सिंह, उपेंद्र सिंह समेत अन्य शामिल हैं. सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. ललन की स्थिति गंभीर होने के कारण गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. कुछ लोगों का निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा हैं. जानकारी के अनुसार, 10 दिन पूर्व सुधीर सिंह की पत्नी की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी थी, जिनका श्राद्ध कार्यक्रम चल रहा था. बगल में पीपल के पेड़ में भौरों का छत्ता था, इस बीच भौरों ने लोगों पर हमला कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version