चतरा के नवनिर्वाचित विधायक ने मां भद्रकाली की पूजा की
चतरा के नव निर्वाचित विधायक जनार्दन पासवान ने चुनाव जीतने के बाद मां भद्रकाली मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की. मौके पर श्री पासवान ने कहा कि यह जीत चतरा के मतदाताओं व एनडीए के कार्यकर्ताओं की है.
इटखोरी. चतरा के नव निर्वाचित विधायक जनार्दन पासवान ने चुनाव जीतने के बाद मां भद्रकाली मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की. मौके पर श्री पासवान ने कहा कि यह जीत चतरा के मतदाताओं व एनडीए के कार्यकर्ताओं की है. अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी सत्यानंद भोगता के संबंध में कहा कि पैसा के बल पर जमानत बचा सके. उन्होंने कहा कि श्री भोगता के खिलाफ ईडी जांच की मांग केंद्र सरकार से करेंगे. पांच साल में अकूत संपत्ति जमा की है. पांच साल तक हेलीकॉप्टर पर घूमते रहे और सायरन बजाते रहे.
उज्ज्वल दास सपरिवार मां भद्रकाली की पूजा की
इटखोरी. सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक उज्ज्वल दास रविवार को सपरिवार मां भद्रकाली मंदिर पहुंचे. उनके साथ उनकी मां मनोरमा दास, पत्नी सहित कई रिश्तेदार थे. सभी ने माता की पूजा की. मौके श्री दास ने कहा कि लोगों का आशीर्वाद मुझे मिला है. कभी भी शिकायत का मौका नहीं दूंगा. क्षेत्र की जनता के विश्वास को टूटने नहीं दूंगा. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता, ऋषिबाला, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनामिका देवी सहित कई मौजूद लोग थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है