आम्रपाली में रैयतों ने खनन कार्य बंद कराया
आम्रपाली के गोखलापुरी में रैयतों ने सोमवार को खनन कार्य बंद करा दिया. उनका कहना था कि बिना नौकरी व मुआवजा के खनन नहीं होने देंगे.
टंडवा. आम्रपाली के गोखलापुरी में रैयतों ने सोमवार को खनन कार्य बंद करा दिया. उनका कहना था कि बिना नौकरी व मुआवजा के खनन नहीं होने देंगे. जानकारी के अनुसार गोखलापुरी में खनन का कार्य चल रहा था. इसी दौरान कुमडांग के रैयतों ने वहां आकर विरोध शुरू कर दिया. रैयतों का कहना था कि उन्हें अबतक नौकरी और मुआवजा नही मिला है. इस दौरान सीसीएल अधिकारियों को भी रैयतों का विरोध झेलना पड़ा. विरोध के कारण खनन कार्य को बंद कर दिया गया है. खनन कार्य अंबे माइनिंग द्वारा कराया जा रहा है. रैयतों के विरोध की सूचना पाकर जीएम मौके पर पहुंचे. समाचार लिखे जाने तक रैयत व सीसीएल अधिकारी के बीच वार्ता जारी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है