इटखोरी. प्रखंड में तीन दिन से ठंड व शीतलहरी बढ़ गयी है. चौक-चौराहों पर अलाव जलाकर लोग ठंड से बचाव कर रहे हैं. कुहासे की वजह से ठंड का अहसास अधिक हो रहा है. सुबह नौ बजे के बाद ही लोग घरों से निकलते हैं. कड़ाके की ठंड का असर जनजीवन पर पड़ रहा है. सरकार द्वारा अबतक जरूरतमंद लोगों को कंबल उपलब्ध नहीं कराया गया है. पिछले साल मिले कंबल से ठंड से बचने का कोशिश कर रहे हैं. वह भी फट चुका है. लोग कंबल मिलने का इंतजार कर रहे हैं. इस संबंध में बीडीओ सोमनाथ बंकिरा ने कहा कि दो-तीन दिन में कंबल उपलब्ध होनेवाला है. शीघ्र ही सभी जरूरतमंद लोगों को कंबल दिया जायेगा.
मुखिया ने कई जगह अलाव की व्यवस्था करायी
पत्थलगड्डा. नावाडीह पंचायत की मुखिया कंचन देवी ने ठंड को देखते हुए नावाडीह चौक, डमोल, जग्रनाथी, दुर्गा मंडप, चौथा सहित कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करायी. मुखिया ने बताया कि इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसे देखते हुए लकड़ी की व्यवस्था की गयी. मौके पर पूर्व मुखिया मेघन दांगी, गोपाल दांगी,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है