विस चुनाव करीब आते ही संभावित उम्मीदवारों की भाग-दौड़ शुरू

कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर ले रहे हिस्सा, क्षेत्र के लोगों से मिल रहे

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 9:45 PM

चतरा. जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव करीब आ रहा हैं, संभावित उम्मीदवारों की भाग-दौड़ शुरू हो गयी हैं. पार्टी द्वारा आयोजित व अन्य कार्यक्रमो में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. क्षेत्र में घुमकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. चतरा व सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से कई लोगो ने चुनाव लड़ने का मन बनाये हुए हैं. दोनों विधानसभा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. इस बार चुनाव में भोगता (गंझु) जाति के लोग भाग नहीं लेंगे. सरकार द्वारा भोगता जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल कर दिया गया हैं. जिसके कारण वे चुनाव में भाग नहीं ले पायेंगे. चतरा विधानसभा क्षेत्र से राजद से मंत्री सत्यानंद भोगता की पुत्रवधु रश्मि प्रकाश, सुबोध पासवान, भाजपा से जर्नादन पासवान, निशा कुमारी, रामजी पासवान, तिलेश्वर राम, राजेश पासवान, चंचल किशोर, दिलीप पासवान, उमेश भारती, कांग्रेस से मोतीलाल पासवान, सिमरिया विधानसभा से भाजपा के किशुन दास, जीतन राम, उज्ज्वल दास, सुजीत भारती, विनोद बिहारी पासवान, सुखदेव पासवान, कांग्रेस से योगेंद्रनाथ बैठा, झामुमो से मनोज चंद्रा के अलावा अन्य पार्टी के कई लोग चुनाव लड़ने का मन बनाया हैं. सभी रैली, जुलूस, प्रदर्शन के दौरान दिखाई दे रहे हैं. साथ ही अपने-अपने पार्टी के केंद्र व राज्य स्तर के नेता व पदाधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं. क्षेत्र में भी सक्रिय दिख रहे हैं.

धर्मांतरण के लिए जुटी महिलाओं को ग्रामीणों ने खदेड़ा

जोरी. वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के घंघरी यादव टोला स्थित स्व मन्नू यादव के घर में सोमवार को ईसाई मिशनरियों से जुटी महिलाओं को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. सभी महिलाएं बिहार के रानीगंज, इमामगंज, बांके बाजार, रोशनगंज व झारखंड के हंटरगंज थाना क्षेत्र के पांडेयपूरा क्षेत्र की थी. जानकारी के अनुसार स्व मन्नू यादव का पुत्र विजय यादव की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. इसको लेकर परिजन काफी परेशान थे. इस दौरान ईसाई मिशनरियों के बहकावे में आकर उसका इलाज के लिए प्रभु यीशु की शरण में जाने की सलाह दी और सिर्फ प्रार्थना से ही विजय को ठीक करने की गारंटी दी. परिजनों का समर्थन मिलते ही प्रार्थना के नाम पर 200 से अधिक की संख्या में मिशनरी से जुड़ी महिलाएं सोमवार को पहुंची. इसकी जानकारी गांव के लोगो को हुई. ग्रामीण वहां पहुंचकर इसका विरोध करते हुए खदेड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version