बनने के साथ ही उखड़ने लगा गिद्धौर-ब्रहमपुर पथ
गिद्धौर-ब्रहमपुर पथ का कालीकरण के 20 दिन बाद ही सड़क उखड़ने लगी है. संवेदक द्वारा कार्य में अनियमितता बरती गयी है.
चतरा. गिद्धौर-ब्रहमपुर पथ का कालीकरण के 20 दिन बाद ही सड़क उखड़ने लगी है. संवेदक द्वारा कार्य में अनियमितता बरती गयी है. साथ ही कार्य में निम्न गुणवत्ता की सामग्रियों का उपयोग किया गया है. यही वजह है कि बनने के कुछ दिन बाद ही सड़क उखड़ने लगी. कई जगहों पर पिच उखड़ रही है. सड़क का मजबूती व सुदृढ़ीकरण का कार्य सहाय कंस्ट्रक्शन चतरा द्वारा किया गया है. जेई व सहायक अभियंता की लापरवाही के कारण सड़क निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा अनियमितता बरती गयी है. उक्त सड़क से हर रोज काफी संख्या में वाहन गिद्धौर से इटखोरी, चौपारण, बरही, चतरा व अन्य जगहों के लिए आना-जाना करते हैं. ग्रामीणों ने उपायुक्त से सड़क की गुणवत्ता की जांच कर संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है